दिल्ली के रोहिणी में आप विधायक पर ‘हमला'', केजरीवाल ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 08:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मोहिंदर गोयल पर शनिवार को रोहिणी इलाके में एक जनसभा के दौरान कथित तौर पर हमला हुआ। इस घटना को लेकर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में आसन्न हार के मद्देनजर ‘‘गुंडागर्दी'' कर रही है। यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई, जब रिठाला विधानसभा क्षेत्र से ‘आप' के उम्मीदवार गोयल सेक्टर 11 में पॉकेट एच के निवासियों से बातचीत कर रहे थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आप विधायक कुछ लोगों के साथ एक स्थानीय व्यक्ति के पुराने वीडियो पर चर्चा कर रहे थे, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। मृतक के परिवार के सदस्यों को जब इस बारे में पता चला, तो वे वहां पहुंचे और आपत्ति जताई।'' उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, जो हाथापाई में बदल गई। अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। विधायक की चिकित्सीय रिपोर्ट का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि घटना में गोयल घायल नहीं हुए हैं।
हालांकि, ‘आप' विधायक रिठाला निर्वाचन क्षेत्र में केजरीवाल द्वारा संबोधित की गई एक अन्य रैली में सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर पट्टियां बांधे व्हीलचेयर पर पहुंचे। गोयल के साथ मौजूद पार्टी प्रमुख ने भाजपा की आलोचना की और आरोप लगाया कि वह (भाजपा) चुनाव में आसन्न हार के मद्देनजर हिंसा का सहारा ले रही है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मोहिंदर गोयल को इस हालत में देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है। दिल्ली के लोग गुंडागर्दी की इस राजनीति का समर्थन नहीं करते। भाजपा गुंडागर्दी कर रही है और पुलिस उसे बचा रही है।''
पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘आप' की उपलब्धियों और चुनावी वादों को भी रेखांकित किया, जिसमें महिला सम्मान योजना भी शामिल है, जिसके तहत पार्टी के सत्ता में बने रहने पर हर महिला को 2,100 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा किया गया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल बिजली और पानी की आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार के लिए किया। भाजपा जनता का पैसा अमीर उद्योगपतियों को देती है और उनके कर्ज माफ करती है।''
इससे पहले दिन में, केजरीवाल ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार रही है। इससे बौखलाकर वे अब हिंसा का सहारा ले रहे हैं। हम रिठाला में अपने विधायक मोहिंदर गोयल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं।'' गोयल रिठाला में भाजपा के कुलवंत राणा और कांग्रेस के सुशांत मिश्रा के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।