CM सैनी का ''AAP'' पर तीखा हमला, कहा- दिल्ली में 8 फरवरी को झूठ की दुकान में ताला लग जाएगा

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 08:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वहां आठ तारीख को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और झूठ की जो दुकान खुली हुई थी, उस पर ताला लग जाएगा। यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए सैनी ने आप पर प्रहार करते हुए कहा कि वहां (दिल्ली)पिछले दस वर्षों से झूठ की जो दुकान खुली थी, उस पर ताला लग जाएगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की आप सरकार पर आरोप लगाया, “उसने जो वादे वहां के लोगों से किए थे, वो खाली वादे ही रहे। उनपर काम नहीं हुआ। उन्होंने अपने लिए काम किया है, जनता के लिए कोई काम नहीं किया।” सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को 10 वर्षों के अंदर आज भी पीने को गंदा पानी मिल रहा है, भूमिगत नालियों से गंदा पानी बाहर आ रहा है। उन्होंने कहा कि गलियों में गंदे पानी से गुजरकर आना जाना पड़ता है, वहां के नाले जाम हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ अब लोगों ने मन बना लिया है। इस प्रकार के झूठे व्यक्ति का दिल्ली में कोई स्थान नहीं है, अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना ही है। ''

इसी कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “दिल्ली में कमल का फूल खिलने जा रहा है। दिल्ली कूड़े के ढेर नहीं, विश्व की राजधानी जैसी चमकेगी।” महाकुंभ पर उन्होंने कहा, “जो लोग कुंभ के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उनको जनता जवाब देगी। झूठ की नाव ज्यादा देर टिकती नहीं है।” उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कहा, “दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही है।”

पाठक ने कहा, “केजरीवाल की झूठ, फरेब की राजनीति को दिल्ली की जनता ने समझ लिया है।अब यह और नहीं चलेगा। दिल्ली की जनता पांच तारीख को कमल खिलाने जा रही है।” दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव है और आठ फरवरी को मतगणना होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News