ओडिशा में कांग्रेस के 11 नेताओं और 5000 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज, दंगा करने का लगा आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा में पुलिस ने विधानसभा घेराव के दौरान हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस के 11 वरिष्ठ नेताओं और 5,000 अज्ञात पार्टी समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह घटना 27 मार्च को हुई, जब कांग्रेस ने महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के विरोध में विधानसभा घेराव कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान हिंसक झड़पों में पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे।

इन नेताओं पर दर्ज हुई FIR
यह मामला 28 मार्च को राजधानी पुलिस स्टेशन में प्रभारी निरीक्षक दयानिधि नायक की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया था, लेकिन मामले का विवरण बुधवार को मीडिया के सामने लाया गया। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास के अलावा, जिन अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता राम चंद्र कदम, विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति, रमेश चंद्र जेना, पबित्रा सौंटा, सागर चरण दास, प्रफुल्ल चंद्र प्रधान, मंगू खिला, सीएस राजेन एक्का, एमडी मोकिम और सुरेश चंद्र राउत्रे शामिल हैं।

3 लोगों को किया जा चुका गिरफ्तार
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इन नेताओं और 5,000 अज्ञात पार्टी सदस्यों ने गैरकानूनी तरीके से एकत्र होकर दंगा किया, लोक सेवक के खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग किया और सार्वजनिक सुरक्षा में बाधा डाली। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News