देश के सबसे पॉवरफुल निगरानी वाले सैटेलाइट की लॉन्चिंग में हो सकती है देरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 04:11 PM (IST)

बेंगलुरुः इसरो इसी साल अक्तूबर के आखिर में देश के सबसे पॉवरफुल निगरानी वाले सैटेलाइट कार्टोसैट-3 की लॉन्चिंग करने वाला था लेकिन सूत्रों के मुताबिक खबर है कि इसकी लॉन्चिंग एक महीने तक टल सकती है। सूत्रों के मुताबिक इसके टलने की वजह चंद्रयान-2 मिशन में आई गड़बड़ी है। सूत्रों के अनुसार इसरो की टीम अभी विक्रम से संपर्क साधने में लगी हुई और इसलिए कार्टोसैट-3 की लॉन्चिंग में थोड़ी देरी हो सकती है।

 

कार्टोसैट-3 जब लॉन्च होगा तब देश के दुश्मनों के होश उड़ जाएंगे क्योंकि यह इस साल का सबसे बड़ा लॉन्चिंग है। इससे पहले कार्टोसैट-1 और 2 की मदद से ही हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। कार्टोसैट-3 अंतरिक्ष से भारत की जमीन पर नजर रखेगा और साथ ही देश की सीमाओं की निगरानी भी करेगा। आतंकियों के कैंपों पर नजर रखने में यह सेना की तीसरी आंख की तरह काम करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News