GST लॉन्च करते वक्त PM मोदी स्पीच में कर गए ये गलती

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून को संसद के विशेष मध्यरात्रि सत्र में देशभर में जीएसटी लागू किया था। सेंट्रल हॉल जीएसटी लागू करते समय उन्होंने ऐलान किया था कि 1 जुलाई से गंगानगर से ईटानगर और लेह से लक्ष्द्वीप तक देश में सभी सामान एक दाम पर बिकेंगे। जबकि देश में कार, मोटरसाइकिल समेत सभी गाड़ियां एक दाम पर नहीं बेची जा सकती हैं। ऐसा इसलिए कि सभी राज्य में गाड़ियों की बिक्री ऑन रोड प्राइस पर की जाती है और जीएसटी लागू होने के बाद भी इस व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। जब भी आप देश के किसी भी राज्य में कार,बाइक या कोई अन्य गाड़ी खरीदते हैं तो शोरूम पर इनकी दो कीमतें बताई जाती हैं। एक एक्स शोरूम और दूसरी ऑन रोड प्राइस। लेकिन जब आप गाड़ी खरीदते हैं तो इस पर ऑन रोड प्राइस अदा करना होता।

एक्स फैक्ट्री प्राइस
एक्स फैक्ट्री प्राइस वह कीमत है जो जिसपर कार कंपनी अपने डीलर को कार बेचती है।

एक्स शोरूम प्राइस
देश में गाड़ियों की बिक्री गाड़ी की कीमत (एक्स फैक्ट्री प्राइस) में रोड टैक्स जोड़कर की जाती है। यह रोड टैक्स राज्य सरकार की कर सूची में आता है और इसे पूरी तरह से जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। रोड टैक्स जोड़ने के बाद कार की कीमत में अलग-अलग राज्यों में 5 से 15 फीसदी का अंतर आता है। इसलिए राज्यों में गाड़ी की कीमत अलग-अलग रहती है। ऐसे में मोदी का ऐलान  देश के हर कोने में उत्पाद एक ही दाम पर बिकेंगे, गाड़ियों पर लागू नहीं होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News