PAN Card यूजर्स के लिए अलर्ट! इन दो दिनों में नहीं बन पाएगा ई-पैन, इनकम टैक्स विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अपना इंस्टेंट ई-पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसके अनुसार पोर्टल पर जरूरी तकनीकी मेंटेनेंस के कारण 17 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक इंस्टेंट ई-पैन बनवाने की सुविधा बंद रहेगी।

क्या है इंस्टेंट ई-पैन?
इंस्टेंट ई-पैन एक डिजिटल पैन कार्ड होता है, जिसे आप अपने आधार कार्ड और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की मदद से कुछ ही मिनटों में मुफ्त में बना सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जिनके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है।

यह भी पढ़ें: चेतावनी! दिल कमजोर होने पर शरीर देने लगता है ये 5 संकेत, इन्हें नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

क्या आप अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं?
जिन लोगों ने पहले ही ई-पैन के लिए आवेदन कर दिया है, वे इन दो दिनों में भी अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या उसकी स्थिति देख सकते हैं। यह सेवा सिर्फ नए ई-पैन बनाने पर रोक लगाती है।

इन सेवाओं पर नहीं होगा असर:
ई-पैन डाउनलोड करना: यदि आपने पहले ही आवेदन कर दिया है, तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
पैन की स्थिति जांचना: आप अपने आवेदन की स्थिति को जांच सकते हैं।
पैन कार्ड के अन्य काम: पैन कार्ड से जुड़े अन्य काम जैसे इनकम टैक्स रिटर्न भरना या बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News