Proud Moment: कैप्टन अभिलाषा बराक बनीं देश की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर, उड़ाएंगी लड़ाकू हेलीकॉप्टर

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कैप्टन अभिलाषा बराक बुधवार को सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनीं और उनके सेना की एविएशन कोर से जुड़ने के साथ ही सेना के इतिहास में यह दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। सेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सेना की ओर से जारी ट्वीट संदेश में कहा गया, ‘‘भारतीय सेना की एविएशन कोर के इतिहास में स्वर्णिम दिन। कैप्टन अभिलाषा बराक सफल प्रशिक्षण के बाद लड़ाकू पायलट के रूप में सेना एविएशन कोर में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गईं।’’

 

एक अन्य ट्वीट में सेना ने कहा, ‘‘सेना एविएशन कोर के महानिदेशक और कर्नल कमांडैंट ने सेना के 36 पायलटों के साथ कैप्टन अभिलाषा बराक को एविएशन कोर का प्रतीक चिन्ह विंग प्रदान किया। ये युवा पायलट अब लड़ाकू स्क्वाड्रनों में तैनात किए जाएंगे।’’ कैप्टन अभिलाषा हरियाणा की रहने वाली हैं। वह आर्मी एविएशन डिफैंस कोर में सितंबर 2018 में कमिशन हुईं। उनके पिता कर्नल एस. ओम सिंह (रिटायर्ड) 8-जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैंट्री में थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News