कनाडा सरकार का बड़ा तोहफा... Work Permit पर बड़ा ऐलान, 21 जनवरी 2025 से लागू होगा नया नियम

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 12:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कनाडा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए ओपन वर्क परमिट (OWP) के नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन किया है, जो 21 जनवरी 2025 से लागू होंगे। इस नए नियम के तहत, अध्ययन कार्यक्रमों की अवधि और उच्च मांग वाले क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए ओडब्ल्यूपी के आवेदन की पात्रता को निर्धारित किया गया है। यह कदम विशेष रूप से भारतीय छात्रों और उनके परिवारों के लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि हजारों भारतीयों को इस बदलाव से लाभ होगा।

New Eligibility: अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए OWP

कनाडा में अध्ययन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के जीवनसाथी अब 16 महीने या उससे अधिक अवधि के मास्टर कार्यक्रमों, डॉक्टरेट कार्यक्रमों या चयनित व्यावसायिक कार्यक्रमों में नामांकित होने पर ओडब्ल्यूपी के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, विदेशी कर्मचारियों के जीवनसाथी, जो TEER 1 श्रेणी में काम करते हैं या श्रम की कमी वाले क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, वे भी ओडब्ल्यूपी के पात्र होंगे। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य, निर्माण, विज्ञान, शिक्षा और सैन्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

आश्रित बच्चों के लिए नए नियम

कनाडा सरकार ने परिवार के अन्य सदस्य, खासकर आश्रित बच्चों के लिए सख्त पात्रता मानदंड तय किए हैं। अब, आश्रित बच्चे फैमिली ओडब्ल्यूपी के लिए पात्र नहीं होंगे। हालांकि, जिन परिवारों को पहले ओडब्ल्यूपी के तहत मंजूरी मिली थी, वे अपने वर्तमान मानदंडों के आधार पर रिन्यूअल करवा सकते हैं।

इंटरनेशनल स्टूडेंट स्टडी परमिट में कटौती

इसके साथ ही, कनाडा सरकार ने इंटरनेशनल स्टूडेंट स्टडी परमिट की संख्या में भी 10% की कटौती की घोषणा की है। 2024 में जारी किए जाने वाले स्टडी परमिट की संख्या को घटाकर 4,37,000 किया गया है, जबकि 2023 में कनाडा द्वारा जारी किए गए स्टडी परमिट में 37% भारतीय नागरिक थे।

नए नियमों से भारतीय परिवारों को होगा बड़ा लाभ

इन नए संशोधनों से भारतीय छात्रों और उनके परिवारों को कनाडा के कार्यबल में बेहतर तरीके से एकीकृत होने में मदद मिलेगी, जिससे उनके जीवन और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News