ट्रूडो ने और बिगाड़े रिश्ते ! कनाडा ने भारत से वापस बुलाए अपने राजनयिक

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 12:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  भारत पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मानों दोनों देशों के रिश्तों को तोड़ने की कसम खा ली है । भारत की ट्रैवल एडवाइजरी को खारिज करने के बाद अब कनाडा ने नया कदम उठाते हुए  अपने दूतावास से कुछ राजनयिकों को वापस बुला लिया है।  माना जा रहा है कि कनाडा के इस नए कदम का जवाब भी भारत की ओर से दिया जा सकता है। कनाडा के एक अखबार नेशनल पोस्ट ने विदेश मंत्रालय के हवाले से लिखा है, 'मौजूदा माहौल में कनाडा ने अपने राजनयिकों की सुरक्षा के लिहाज से यह एक्शन लिया है।

 

कुछ राजनयिकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धमकियां भी मिली हैं। फिलहाल  भारत में मौजूद अपने स्टाफ की सुरक्षा का आकलन कर रहे हैं।'  कनाडाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने फिलहाल कनाडा में अपने स्टाफ की मौजूदगी को कम करने का फैसला लिया है।' कनाडा ने भारत में स्थित अपने उच्चायोग और कौंसुलेट्स के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग भी की है। कनाडा के प्रवक्ता ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि विएना संधि का पालन करते हुए भारत हमारे डिप्लोमैट्स को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराएगा। बता दें कि भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वे कनाडा के उन इलाकों में जाने से सावधान रहें, जहां भारत विरोधी हरकतें हुई हैं या हो सकती हैं।

 

 वहीं कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा था कि वे जम्मू-कश्मीर जाने से बचें क्योंकि वह अनिश्चितता का माहौल है। इसके बाद ही भारत ने भी एडवाइजरी जारी की। बता दें कि कनाडा ने इस तरह से कदम उठाकर भारत के साथ अपने रिश्तों को निचले स्तर पर पहुंचा दिया है। इसी के चलते भारत ने भी जवाबी ऐक्शन लिया है। इस बीच कनाडा में भी तनाव बढ़ गया है। सिख कट्टरपंथी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने हिंदू समुदाय के लोगों को कनाडा छोड़ने की धमकी दी है। इसके चलते वहां रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों में चिंता और रोष है। कनाडा के हिंदू सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि सिख्स फॉर जस्टिस ने हिंदुओं और सिखों को बांटने की कोशिश की है। उन्होंने भी डर का जिक्र करते हुए कहा कि इनके आगे तो वे सिख भी नहीं बोलते हैं, जो खालिस्तान के खिलाफ हैं। लेकिन वे सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहना चाहते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News