जम्मू कश्मीर में आधिकारिक भाषाओं में पंजाबी को शामिल कराने के लिए अभियान

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 07:39 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में आधिकारिक भाषाओं की सूची में पंजाबी को शामिल कराने को लेकर दबाव बनाने के लिए एक सिख संगठन ने शनिवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया । सिख युवा सेवा ट्रस्ट ने गांधी नगर में गुरुद्वारा के बाहर यह हस्ताक्षर अभियान शुरू किया । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो सितंबर को एक विधेयक को मंजूरी दी जिसके तहत उर्दू और अंग्रेजी के अलावा कश्मीरी, डोगरी और हिंदी केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आधिकारिक भाषाएं होंगी । अगले सप्ताह मानसून सत्र में संसद में इस विधेयक को रखे जाने की संभावना है ।

ट्रस्ट के अध्यक्ष ताजिंदर पाल सिंह ने कहा,"जम्मू  कश्मीर में आधिकारिक भाषाओं की सूची में पंजाबी को शामिल कराने के वास्ते हमने समर्थन जुटाने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया है ।" 
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाज के सभी वर्गों से समर्थन के बावजूद केंद्र ने उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया है । उन्होंने कहा,"लोकतंत्र है और किसी भी प्रकार के भेदभाव के खिलाफ अपनी आवाज उठाना हमारा अधिकार है।" सिंह ने कहा कि सिख अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखेंगे ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mridul Sharma

Recommended News

Related News