दुनिया में दुबई के बहिष्कार की उठी आवाज, लोग बोले-बिल्कुल मत करो यहां की यात्रा, #BoycottUAE कर रहा ट्रेंड
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 03:01 PM (IST)
International Desk: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध का सामना कर रहा है। ट्विटर (एक्स), इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर #BoycottUAE और #BoycottForSudan जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। लोग दुबई की यात्रा न करने, अमीराती उत्पादों का बहिष्कार करने और एमिरेट्स व एतिहाद एयरवेज़ की उड़ानों से दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं।
Please comment #BoycottUAE to get this trending pic.twitter.com/LJSIjKXtGZ
— Fan Ms Rachel At Songs (@msrachelforlitt) October 31, 2025
वजह है सूडान
अफ्रीकी देश सूडान पिछले दो साल से भयानक गृहयुद्ध की चपेट में है। वहां सरकारी सेना (SAF) और विद्रोही संगठन रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच अप्रैल 2023 से संघर्ष जारी है। हाल ही में RSF ने उत्तर दारफूर की राजधानी अल-फशर पर कब्जा कर लिया — जो सरकारी सेना का अंतिम गढ़ था। इस कब्जे के बाद सामने आए वीडियो में RSF लड़ाकों को महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की हत्या करते दिखाया गया। इन वीभत्स दृश्यों ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया और इसके बाद UAE के बहिष्कार की मांग तेज हो गई।
Boycott the mafia organization fueling genocide in Sudan and chaos across Africa! #BoycottUAE 🚫 pic.twitter.com/g7OePoVkG0
— Deeqa 🇸🇴 (@Deee_luul) October 31, 2025
UAE की भूमिका पर सवाल
अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टों के मुताबिक, अबू धाबी पर RSF को हथियार और आर्थिक मदद देने के गंभीर आरोप हैं। हालांकि UAE ने इन आरोपों को खारिज किया है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सूडान के सोने की खदानों से निकला सोना UAE के जरिए अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचता है, जिससे विद्रोही बलों को अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय सहायता मिलती है।
— Riri (@RiriRuruRoro) November 1, 2025
“दुबई मत जाओ, इंसाफ के साथ खड़े हो जाओ”
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर एमिरेट्स एयरलाइंस और एतिहाद एयरवेज़ के प्रमोशनल पोस्ट्स पर नाराजगी जताई।किसी ने लिखा -“जब बच्चे मारे जा रहे हैं, तब बिजनेस प्रमोशन शर्मनाक है।”दूसरे ने लिखा-“अगर आप सूडान और फिलिस्तीन के साथ हैं, तो दुबई की चमक से दूरी बनाइए। छुट्टियां कहीं और भी मनाई जा सकती हैं।”
फिलीस्तीन और सूडान के मुद्दे को जोड़ा
यह विरोध केवल सूडान तक सीमित नहीं है। कई सोशल मीडिया यूजर्स गाज़ा युद्ध को भी इससे जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह इज़राइल गाजा में निर्दोषों की हत्या कर रहा है, उसी तरह UAE सूडान में परोक्ष रूप से हिंसा को बढ़ावा दे रहा है।
Don't pay to kill your brothers.
لا تدفع لقتل اخوتك.#BoycottUAE #قاطع_الامارات pic.twitter.com/v3JCf4cmm8
— A. Shibrain II (@Shibrain) October 29, 2025
UAE की चुप्पी
अब तक UAE सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अमीराती राजनयिकों ने अनौपचारिक तौर पर कहा है कि देश शांति वार्ता और मानवीय सहायता में लगा हुआ है, न कि किसी गुट का समर्थन कर रहा है।
