भारत-दक्षिण कोरिया समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 10:37 PM (IST)

 नई दिल्ली: सरकार ने वीरवार को व्यापार समाधान सहयोग पर दक्षिण कोरिया के साथ हुए समझौते को मंजूरी दे दी। यह समझौता पहले ही हो चुका है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की सरकारी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। 

बयान में कहा गया, ‘‘इससे दोनों देशों के बीच व्यापार समाधान, डंपिंग रोधी, छूट और बचाव के उपाय जैसे मुद्दों पर तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी जिससे द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध विस्तृत होंगे।’’ यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में लिया गया।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News