हैदराबाद में BYD की मेगा फैक्ट्री! 85000 करोड़ रुपये के EV प्लांट में इलेक्ट्रिक कारों का होगा निर्माण
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 03:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत का इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और दुनिया के प्रमुख ईवी निर्माता इस बढ़ते बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अपनी योजनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जहां टेस्ला, एलन मस्क की कंपनी, भारतीय बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है, वहीं चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बीवाईडी (BYD) ने पहले ही देश में अपनी मजबूत पहचान बना ली है। अब रिपोर्ट्स के अनुसार, बीवाईडी तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में एक विशाल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है।
85,000 करोड़ रुपये का निवेश
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में अग्रणी कंपनी बीवाईडी, तेलंगाना के हैदराबाद में 85,000 करोड़ रुपये (लगभग 10 बिलियन डॉलर) का निवेश करने पर विचार कर रही है। इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का मुख्य उद्देश्य बीवाईडी द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करना होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी फिलहाल तेलंगाना में जमीन की तलाश कर रही है, और हैदराबाद इस परियोजना के लिए अंतिम स्थान हो सकता है।
500 एकड़ में फैलेगा प्लांट
इस आगामी फैक्ट्री के लिए 500 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य शुरू होगा और रिपोर्ट के अनुसार यह प्लांट 2032 तक 6,00,000 वाहनों के उत्पादन की क्षमता हासिल कर लेगा। इस फैक्ट्री में एक बैटरी उत्पादन इकाई भी होगी, जिसकी क्षमता 20 GWh (गिगावाट घंटा) होगी। इस अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के स्थापित होने से बीवाईडी को अपनी उत्पादन लागत को कम करने में मदद मिलेगी, जिससे वे भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को और भी किफायती बना सकेंगे। इसके साथ ही, कंपनी को अपने उत्पादों के लिए भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाने में मदद मिलेगी।
हैदराबाद बनेगा ईवी का हब
बीवाईडी के इस प्लांट के साथ, हैदराबाद जल्द ही भारत का प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण केंद्र बन जाएगा। तेलंगाना सरकार ने ईवी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए कई नई नीतियां और प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं में सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में पूरी छूट दी जा रही है। यह योजना 31 दिसंबर, 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस पहल के तहत, तेलंगाना सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक प्रोत्साहक वातावरण बना रही है, जो इस क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगा।