इलेक्ट्रिक कार वाले दें ध्यान, सर्दियों में इन 5 तरीकों से करें देखभाल, नहीं आएगी कोई परेशानी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 01:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क: सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। ईवी की तुलना में पेट्रोल और डीज़ल वाहन ज़्यादा प्रभावित होते हैं। यूँ भी कहा जा सकता है कि ठंड के मौसम में ईवीस को ज़्यादा केयर की जरूरत होती है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार के मालिक हैं, तो ये खबर आपके लिए है। यहां हम आपको 5 प्वाइंट बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप सर्दियों में ईवीस की देखभाल कर सकते हैं-

PunjabKesari

न करें फास्ट चार्जिंग-

इलेक्ट्रिक गाड़ियों में नार्मल के साथ फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया जाता है। जानकारों के अनुसार कम तापमान में फास्ट चार्जिंग करने से बैटरी की कैपेसिटी कम होती है। इसलिए ठंड के मौसम में नॉर्मल चार्जर से कार चार्ज करना ज़्यादा अच्छा रहेगा। 

PunjabKesari
कार को रखें कवर-
ठंड में यदि आप अपनी कार को खुले में पार्क करते हैं, तो इसे पूरी तरह से कवर करें। ऐसा करने से कार की बैटरी लंबे समय तक काम देगी। कवर्ड पार्किंग में कार का टेम्परेचर नॉर्मल रहता है, जिसका असर सीधा कार पर होता है।

PunjabKesari

ईको मोड पर चलाएं गाड़ी-
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ड्राइविंग के लिए अलग- अलग मोड मिलते हैं। इन मोड्स का प्रयोग आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ईको मोड के यूज़ से आप बेहतरीन रेंज हासिल कर सकते हैं।

रीजेनरेटिव टेक्नीक साबित होगी कारागार-

इलेक्ट्रिक कारों में स्पेशल रीजेनरेटिव टेक्नीक दी  जाती है, जिसका उपयोग रेंज बढ़ाने के लिए किया जाता है। इलेक्ट्रिक कार में सफर के दौरान जब भी ब्रेक का उपयोग किया जाता है तो इस टेक्नीक के माध्यम से बैटरी को चार्ज करते आसानी से ज्यादा दूरी तय की जा सकती है।

  PunjabKesari
टायरों की भी करें केयर-
कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ- साथ टायरों की केयर भी काफी जरूरी है। सर्दियों में तापमान जितना लो होता है, टायर में हवा का प्रेशर कम होता है। इसलिए कार चलाने से पहले एयर प्रेशर चेक करें और जरूरत होने पर हवा भरवाएं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News