iPhone 15 सीरीज खरीदना कहीं आपको भी न पड़ जाए भारी, ये खराबियां यूजर्स के लिए बनी सिरदर्द
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 06:10 AM (IST)

टेक डेस्कः दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल ने हाल ही में आईफोन 15 सीरीज को पेश किया है। 22 सितंबर से सेल शुरू होने के बाद से ही ग्राहकों में आईफोन 15 को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सेल के पहले दिन से ही मुंबई और दिल्ली स्थित एप्पल स्टोर से लेकर अन्य जगहों पर एप्पल 15 खरीदने के लिए लाइनें लगी हुई है। हालांकि, जिन ग्राहकों के हाथों में आईफोन 15 आ चुका है, वे इसकी समस्याओं को लेकर शिकायत कर रहे हैं। कई सारे यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि, उनका फोन ओवरहीट हो रहा है।
The reports of small microdamages present on the new iPhone 15 Pro continue. Lately I have also received other reports regarding battery overheating problems, it seems that this happens during charging and while using social networks, the causes but if it is a non-battery issue… pic.twitter.com/fmiFtd4QBV
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) September 25, 2023
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, उसका फोन 48°C गर्म हो गया है। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max जैसे मॉडल्स पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि, थोड़ी देर यूज करने के बाद उनका फोन ओवरहीट हो जाता है।
Poor guy just received his iPhone 15 Pro max that A17 Pro chip is fire 🔥 😂 #iPhone15Pro #iPhone15Pro #Apple #iPhone pic.twitter.com/hP9DkkjmhD
— Neil Sargeant (@Neil_Sarg) September 25, 2023
ये शिकायत सिर्फ ओवरहीट की नहीं बल्कि कैमरे को लेकर भी है। एक यूजर ने ट्विट करके बताया की कैमरा ठीक नहीं लगा है। बैटरी ड्रेन में भी खराब होने की शिकायत कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, आईफोन 15 सीरीज को चार मॉडल में पेश किया गया है। इसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल है। हीट होने की सबसे ज्यादा शिकायतें प्रो वेरिएंट यूजर्स की ओर से की जा रही है।