झरने में डूब रहे भाई को बचाया, लेकिन खुद नहीं निकल पाया बाहर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के वेरूळ लेणी क्षेत्र में स्थित जोगेश्वरी वाटरफॉल (झरने) से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ झरने में डूबने से हर्षदीप नाथा तांगडे नामक एक युवक की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रविवार देर शाम हुआ, जिसने पूरे इलाके में मातम पसरा दिया है।

कैसे हुई यह दर्दनाक घटना?
जानकारी के मुताबिक, हर्षदीप रविवार को अपने दोस्तों के साथ बाइक से वेरूळ झरने के परिसर में घूमने गया था। इस दौरान उसका चचेरा भाई जोगेश्वरी झरने के कुंड में उतर गया। हालाँकि, उसे तैरना नहीं आता था और वह पानी में डूबने लगा। अपने भाई को डूबता देख, हर्षदीप ने बिना एक पल भी गंवाए, उसकी जान बचाने के लिए खुद पानी में छलांग लगा दी। हर्षदीप ने बहादुरी दिखाते हुए अपने भाई की जान तो बचा ली और उसे सुरक्षित बाहर निकाल दिया, लेकिन वह खुद पानी से बाहर नहीं निकल सका।

क्यों नहीं निकल पाया हर्षदीप बाहर?
शुरुआती जानकारी और अनुमान के अनुसार, माना जा रहा है कि हर्षदीप के मुँह पर चोट लगने के कारण वह पानी में डूब गया। इसी वजह से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और नगर निगम के दमकल विभाग को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारी और जवानों ने करीब आधे घंटे तक लगातार कोशिश की, जिसके बाद हर्षदीप के शव को पानी से बाहर निकाला जा सका।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News