बड़ा हादसा: डिवाइडर से टकराई बस, नाबालिग समेत 2 की मौत, 36 यात्री सवार थे...5 गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 11:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के हावेरी ज़िले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहाँ एक निजी बस के डिवाइडर से टकराने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। इस हादसे में पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में कुल 36 यात्री सवार थे और यह तमिलनाडु से सांगली की ओर जा रही थी।

अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
यह घटना मोटेबेन्नूर गांव के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस के चालक ने किसी चीज़ से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और कई यात्री खुद ही बस से बाहर निकले, जबकि कुछ को आपातकालीन निकास से निकाला गया। हादसे में मरने वालों की पहचान 11 साल की अर्नवी और 20 साल के यश के रूप में हुई है। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें तुरंत हावेरी ज़िला अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर बाढ़ जैसा मंज़र, पूरा शहर हुआ बेहाल, IMD का रेड अलर्ट जारी

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की खबर मिलते ही ब्याडगी पुलिस और एसपी यशोदा वन्तागोडी तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस, दमकल विभाग और मेडिकल टीमों ने मिलकर घायलों को बचाया। डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बस को हटाया जा सका। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने हादसे के पीछे सड़क की खराब हालत और बस की तेज रफ्तार को भी एक वजह बताया है। प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News