नाले के तेज बहाव में फंसी बस, बाल-बाल बची 2 दर्जन सवारियां

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 03:43 PM (IST)

कठुआ : शनिवार की सुबह राज्य के विभिन्न जगह में हुई जोरदार बारिश के बाद के जगह पर आफत का माहौल भी बन गया।  कठुआ  जिला के बिलावर तहसील में उस समय 2 दर्जन से अधिक सवारियों की जान पर आफत पड़ गई, जब बरसात के दौरान बिलावर से जम्मू जा रही बस रास्ते में पक्का कोठा नामक जगह पर नाला पार करते समय उसमें फंस गई।  

बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस जब नाले को पार कर रही थी तो उसमें पानी का जोरदार बहाव आ गया। सवारियों ने चालक को पहले भी कहा था कि इस नाले को पार मत करवाना  लेकिन उसने नाला पार करने के लिए बस उतार दी,  जिससे बस जब नाले के बीचो-बीच पहुंची तो पानी के तेज बहाव के कारण नीचे जाने लगी।  इस दौरान वे एक किनारे जाकर रुक गई। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर आ गए और रेस्क्यू करके सवारियों को बाहर निकाला।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News