उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी 50 यात्रियों से भरी बस, 36 की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट तहसील के मारचूला के पास कूपी गांव के समीप एक बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। यह बस सोमवार सुबह रामनगर से रानीखेत की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक बस का बैलेंस बिगड़ गया, जिसके कारण यह गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अभी तक 36 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF (State Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सल्ट पुलिस के अलावा SSP अल्मोड़ा, SDM और प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने हादसे की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि बस खाई में गिरने से अभी तक 36 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है। इसके साथ ही 19 घायल है, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल, रेस्क्यू अभियान जारी है।


बता दें हादसे के समय कई प्रवासी लोग दीपावली का पर्व मनाने अपने पैतृक गांव लौटे थे। दीपावली के बाद अब वे अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं, जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में टैक्सी और बसों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। इस समय यात्री बसों और टैक्सियों में भरी हुई हैं, जिससे यात्रा करना और भी जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल अभी भी घटनास्थल पर हैं और घायल यात्रियों को सहायता पहुंचाने का कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News