राजस्थान में बस दुर्घटना: एक की मौत, 24 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 11:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान में बस दुर्घटना से एक की मौत और 24 घायल धौलपुर के बाड़ी में थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 बी पर बिजौली के पास बुधवार तडके मेहंदीपुर बालाजी जा रही श्रद्धालुओं की निजी बस पलटने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई तथा 24 से अधिक यात्री घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, बस में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के औरैया से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे।
बस चालक को झपकी आने से बस असंतुलित होकर पलट गयी। हादसे में मृतक यात्री की पहचान सत्यदेव सिंह के रूप में की गई है। हादसे में घायल यात्रियों को उपचार के लिए बाडी के अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनमे से चार व्यक्तियों हालत गंभीर बताई गई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बाड़ी सदर, निहालगंज एवं कोतवाली थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलो की जानकारी ली।