BMW और Audi जैसी लग्जरी कारों पर मिल रही बंपर छूट, खरीदने का है सुनहरा मौका

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 09:11 AM (IST)

नई दिल्ली। Mercedes-Benz, BMW और Audi जैसी लग्जरी कार कंपनियां अपने गोदाम खाली करने के लिए पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा छूट दे रही हैं। इसका फायदा अब पहली बार लग्जरी कार खरीदने वाले लोग भी उठा रहे हैं।

पिछले हफ्ते, गुड़गांव की कारोबारी नीला गुप्ता (नाम बदला हुआ) कार खरीदने गईं। उनकी पहली पसंद 28.86 लाख रुपये की कीमत वाली एक बड़ी ब्रांड की कार थी, लेकिन उन्होंने Audi A4 खरीदी, जिसकी कीमत 37 लाख रुपये थी। यह कार उन्हें छूट पर मिली। इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लग्जरी कारों के सेगमेंट में Audi ने अब तक की सबसे बड़ी छूट दी है और रिटेल सेल्स में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। तीसरा स्थान Tata Motors की Jaguar Land Rover India ने लिया है।

Audi ने अपने ज्यादातर मॉडल्स पर छूट दे रखी है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह छूट उनकी कारोबारी रणनीति का हिस्सा है, जिससे वे अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचना चाहते हैं और भारत में 100,000 कारें बेचने का जश्न मनाना चाहते हैं।

Mercedes-Benz, BMW और Audi जैसी कंपनियों ने पिछले पांच साल में अपनी कारों पर सबसे ज्यादा छूट दी है, जिससे पहली बार लग्जरी कार खरीदने वाले ग्राहक भी इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। गुड़गांव की कारोबारी नीला गुप्ता की तरह कई लोग अब इन छूटों का फायदा उठा रहे हैं। हालांकि, Mercedes-Benz बाकी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा मजबूत स्थिति में है। कार निर्माताओं की रिटेल सेल्स में नवंबर में गिरावट आई, लेकिन Mercedes-Benz इस गिरावट से बाहर रही और उसकी बिक्री में 1.2% की मामूली बढ़ोतरी हुई।

कितनी छूट मिल रही है?

Audi A4 sedan की एक्स-शोरूम कीमत 46 लाख रुपये है, और इस पर 7 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। अगर आप डीलर से मोलभाव कर लें, तो 2-3 लाख रुपये और कम कर सकते हैं। BMW की X5 SUV पर 8-10 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा, BMW की IX इलेक्ट्रिक SUV, जिसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये है, पर 10-15 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि, यह छूट डीलर के पास मौजूद स्टॉक पर निर्भर करती है। कुछ डीलर्स के मुताबिक, लग्जरी कार पर 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है, जो कि इन कारों की औसत कीमत का 10-20% होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News