Hyundai की इन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए कौन से मॉडल पर कर सकते हैं कितनी बचत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 06:10 PM (IST)

ऑटो डेस्क:  हुंडई इंडिया ने मार्च 2025 तक अपनी कुछ प्रमुख कारों पर बड़ी छूट का ऐलान किया है। अगर आप वेन्यू, एक्सटर, वेरना, टक्सन, ऑरा, ग्रैंड आई10 निओस या आई20 खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको इस समय पर ये गाड़ियां खरीदने पर भारी डिस्काउंट मिल जाएगा। डिटेल में जानते हैं कि कौन से मॉडल पर  कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।  

PunjabKesari

Hyundai Venue N Line-

हुंडई वेन्यू का 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट अब स्पोर्टी एन लाइन ट्रिम्स में भी उपलब्ध है। इस पर मार्च 2025 तक 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका है।

PunjabKesari

Hyundai Verna- 

हुंडई वर्ना पर इस महीने के अंत तक 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। यह कार दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है। बेस मॉडल में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 115hp और 144Nm टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ चलाया जा सकता है। महंगे वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 160hp और 253Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

PunjabKesari

Hyundai Grand i10 Nios-  

हुंडई की एंट्री-लेवल हैचबैक, ग्रैंड i10 निओस, मार्च 2025 तक 68,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदी जा सकती है। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा चलती है, जो 83hp पावर और 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आती है। कुछ मैनुअल वेरिएंट में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट भी दी जाती है, जो 69hp और 95Nm टॉर्क देती है, और यह बेहतर ईंधन दक्षता भी प्रदान करती है।

PunjabKesari

Hyundai Exter-

हुंडई एक्सटर पर मार्च 2025 तक 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। ग्रैंड i10 निओस की तरह, एक्सटर में भी 83hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है।

PunjabKesari

Hyundai Aura-

मार्च 2025 तक, हुंडई ऑरा पर 53,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं। यह ग्रैंड i10 निओस की सब-4-मीटर सेडान वेरिएंट है, और इसमें वही 83hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध हैं। ग्रैंड i10 निओस की तरह, ऑरा के कुछ वेरिएंट्स में CNG किट भी दी जाती है।  

PunjabKesari

Hyundai i20- 

इस महीने, हुंडई i20 पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस प्रीमियम हैचबैक के मानक वेरिएंट में 83hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ चलाया जा सकता है। जो लोग ज्यादा पावर पसंद करते हैं, उनके लिए i20 का N लाइन वेरिएंट 120hp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन प्रदान करता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। मार्च 2025 तक, i20 N लाइन वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Hyundai Tucson-

हुंडई i20 पर इस महीने 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस प्रीमियम हैचबैक के बेस वेरिएंट में 83hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ चलाया जा सकता है। जो लोग ज्यादा पावर चाहते हैं, उनके लिए i20 के N लाइन वेरिएंट में 120hp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। मार्च 2025 तक, i20 N लाइन वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News