बुलेट ट्रेन परियोजना: जापान से खरीदी जाएंगी 24 ट्रेनें, भारत करेगा 6 रेलगाड़ियों को असेंबल

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के लिये जापान से 24 बुलेट ट्रेन खरीदने की रेल मंत्रालय की योजना है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लि. और जापानी पक्ष के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खरीदी जाने वाली 24 रेलगाड़ियों में से छह को भारत में असेंबल करने की योजना है।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से 81 प्रतिशत लागत का वित्त पोषण जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जीका) के माध्यम से किया जायेगा। इस काम को 2023 में पूरा करने का लक्ष्य है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News