Horrible Road Accident: कंटेनर ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को रौंदा, 8 लोगों की दर्दनाक मौ/त, (Video)

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल हाईवे 34 पर घटाल गांव के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 43 अन्य घायल हुए हैं।

गोगामेड़ी जा रहे थे श्रद्धालु

यह हादसा रविवार शाम को हुआ। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे जो राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए गोगामेड़ी जा रहे थे। ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरो क्षेत्र के रफायदपुर गांव के रहने वाले थे।

 

 

एसपी देहात ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अरनिया थाना क्षेत्र से गुजर रही थी तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News