Tamil Nadu में ढही इमारत, मलबे में फंसा जेसीबी चालक

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 08:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के मदुरै में एक इमारत ढह गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। पुलिस के अनुसार यह हादसा मदुरै शहर के एक निर्माण स्थल पर हुआ। इमारत के ढहने के कारण जेसीबी का ड्राइवर मलबे में फंस गया है और उसे निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस और आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है जबकि जेसीबी के ड्राइवर को निकालने के लिए राहत कार्यों का सिलसिला जारी है।

वहीं पुलिस ने बताया कि इमारत का ढहना एक निर्माण कार्य के दौरान हुआ। जेसीबी ड्राइवर को मलबे से निकालने के लिए बचाव दल की पूरी टीम काम कर रही है।

घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई है और प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया है। राहत कार्य जारी रहने तक इलाके में किसी भी प्रकार की घातक घटना से बचने के लिए लोगों को आसपास जाने से रोक दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News