Tamil Nadu: रेस्टोरेंट में Grilled Chicken खाने से 9 लोग पड़े बीमार, फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने ठोका जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 09:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के मदुरै में 4 फरवरी की रात चिन्नाकडई स्ट्रीट के एक रेस्टोरेंट में ग्रिल्ड चिकन खाने के बाद 9 लोग बीमार हो गए। इनमें से कुछ लोगों को गंभीर पेट दर्द और दस्त की शिकायत हुई। मामला सामने आने के बाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच शुरू की।

PunjabKesari

 

जांच में क्या निकला?

जांच के दौरान पता चला कि रेस्टोरेंट में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा था। खाने की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी जिसके कारण लोग बीमार पड़े। खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट को स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया।

PunjabKesari

 

बीमार लोगों का इलाज

बीमार हुए 9 लोगों में से चार को शोलावंदन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि पांच लोगों को मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। राहत की बात यह है कि दो मरीजों की हालत में सुधार हुआ और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई जबकि बाकी का इलाज अब भी जारी है।

PunjabKesari

 

रेस्टोरेंट को चेतावनी

खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट को साफ-सफाई बनाए रखने की सख्त चेतावनी दी है। विभाग ने कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा पाई गई तो रेस्टोरेंट के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं यह घटना लोगों को सावधान रहने का संदेश देती है कि खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News