तमिलनाडु: High School की छात्रा के साथ 3 शिक्षकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, सड़क पर उतरे लोग

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश इतना फैल गया कि लोग सड़क पर उतर आए और स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। 37 से 47 वर्ष की आयु के तीनों शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने निलंबित कर दिया है और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

 

तीन शिक्षकों पर लगे गंभीर आरोप

पुलिस के मुताबिक पीड़िता के साथ यह घिनौनी हरकत उसी के स्कूल के तीन शिक्षकों ने की। इस संबंध में लड़की की मां की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उनके खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

 

ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

बता दें कि यह घटना तब सामने आई जब बरगुर तालुका के पोचमपल्ली के पास स्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक छात्रा के घर गए और उससे पांच जनवरी से स्कूल न आने का कारण पूछा। यौन उत्पीड़न की यह घटना 2 जनवरी को स्कूल परिसर के शौचालय में हुई थी जहां कथित तौर पर शिक्षकों ने बारी-बारी से नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।

PunjabKesari

 

इलाके में आक्रोश, सड़कों पर उतरे लोग 

वहीं घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष बढ़ गया है। परिजनों और समाज के अन्य लोगों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित करने की अपील की है।

 

यह भी पढ़ें: भारत बना OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा बाजार: सैम ऑल्टमैन

 

पीड़िता अस्पताल में भर्ती

फिलहाल पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है और वे 15 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं। फिलहाल मामले कि जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

वहीं इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है और एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News