राज्यपाल के संबोधन के साथ शुरू होगा केरल विधानसभा का बजट सत्र

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 01:41 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा का नौ दिवसीय बजट सत्र शुक्रवार को राज्य के राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सदाशिवम के संबोधन के साथ शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बजट 31 जनवरी को प्रस्तुत किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि 14वीं विधानसभा का 14वां सत्र सात फरवरी को समाप्त होगा। लोकतंत्र के महोत्सव के समारोह के रूप में 23, 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद में करीब 2,000 छात्र भाग लेंगे। इस दौरान केरल विधानसभा, राज्य शिक्षा विभाग और राज्य साक्षरता मिशन द्वारा संयुक्त रूप से एक संवैधानिक साक्षरता सभा का आयोजन 26 जनवरी को होगा। इसके मद्देनजर राज्य विधानसभा और विधानसभा संग्रहालय 25, 26, 27 जनवरी को आम लोगों के लिए खोला जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News