पेश हुआ जम्मू कश्मीर का बजट: यह हैं प्रमुख बातें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 02:25 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार ने आज अपना बजट पेश किया है। सरकार के वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने सदन में बजट पेश किया। बजट की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं-


1. पहली अप्रैल 2018 से सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।
2. सरकारी नौकरी के लिए आधार कार्ड होगा अनिवार्य। इससे सरकार को बेरोजगारों की संख्या जानने में मद्द मिलेगी।
3. जम्मू कश्मीर में 27 रोजगार योजनाएं काम पर, जिनमें से 12 भारत सरकार की और 9 राज्य सरकार व 6 प्राइवेट सेक्टर की हैं।
4. कैज्यूएल श्रमिकों को अगले वर्ष से नियमित किया जाएगा जबकि  अनुबंध के आधार पर काम करने वालों को जल्द नियमित करने की प्रक्रिया।
5. ट्रांसपोर्टरों को 6 महीनें के लिए टोकन टैक्स से मिलेगी राहत। जुलाई से टोकन टैक्स छ महीनों के लिए माफ।
6. श्रीनगर में बनेगा प्रेस क्लब। सूचना विभाग की इमारत में किया जाएगा स्थापित।
7. पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की याद में जम्मू में स्थापित होगा शम्स तबरी आर्ट स्कूल।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News