Budget 2025: SC-ST महिलाओं को मिलेगा 2 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस, सरकार की नई योजना
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 03:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2025 में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की 5 लाख महिलाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत, जो महिलाएं पहली बार उद्यमी बन रही हैं, उन्हें अगले 5 सालों में 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन मिलेगा।
इस योजना में स्टैंडअप इंडिया स्कीम से मिली जानकारियों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, महिलाओं को उनके बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ाने और मैनेजेरियल स्किल्स (प्रबंधकीय कौशल) को सुधारने के लिए वर्कशॉप्स भी आयोजित की जाएंगी।
वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार ऐसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और उद्यमिता बढ़ाने के लिए एक खास पॉलिसी बनाएगी, जहां ज्यादा श्रम की जरूरत होती है। भारत के फुटवियर और लेदर सेक्टर में क्वालिटी, प्रोडक्टिविटी और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए एक नई योजना लागू की जाएगी। इस योजना से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही, इस सेक्टर से 4 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का एक्सपोर्ट होने की संभावना है।
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट पेश कर रही हैं. सरकार ने पहले ही कहा था कि यह बजट महिलाओं, गरीबों, पिछड़े वर्ग और मिडिल क्लास के लिए खास होगा। इस बजट में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 2 करोड़ रुपये तक का टर्म इंश्योरेंस इसका एक उदाहरण है। इसके अलावा, नए लोगों को छोटे बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार मदद देने का वादा कर रही है। इससे रोजगार के मौके बढ़ने की उम्मीद है।