#Budget 2023: 'मध्यम वर्ग को खुश कर दिया मोदी जी ने', इनकम टैक्स में छूट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम संपूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के टैक्स स्लैब पर इस बार बड़ी राहत प्रदान की है। अब आम लोगों को 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा, अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी। बजट 2023 में मोदी सरकार के इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि, ''आयकर छूट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख। पूरे मध्यम वर्ग को खुश कर दिया मोदी जी ने।'
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि सात लाख तक सालाना कमाई कर रहे लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना होगा, लेकिन नई टैक्स व्यवस्था में।
वहीं एक यूजर ने नए टैक्स स्लैब की जानकारी देते हुए कहा कि जो 15 लाख रुपये सालाना कमा रहा है, उस डेढ़ लाख रुपये बतौर इनकम टैक्स चुकाना होगा। 5 लाख की जगह 7 लाख की इनकम पर टैक्स कटने की खबर के बाद आम जनता।
5 लाख की जगह 7 लाख की इनकम पर टैक्स कटने की खबर के बाद आम जनता#Budget2023 #UnionBudget2023 #BudgetSession #BudgetWithDrVivekBindra #NirmalaSitharaman #AmritKaalBudget pic.twitter.com/INjfvfq3RY
— Dr. Vivek Bindra (@DrVivekBindra) February 1, 2023
मैं अपने खाते में 575\- रुपये पाकर खुश महसूस कर रहा हूं, आयकर छूट के बाद 5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये की आय पर छूट दी गई है।
Me feeling happy with Rs 575\- in my account, after Income tax- rebate extended on income from Rs 5 Lakhs to Rs 7 Lakhs.#Budget2023 pic.twitter.com/HSfudD9f7p
— Krishna (@Atheist_Krishna) February 1, 2023
वहीं, वित्त मंत्री द्धारा बजट में किये गये प्रस्ताव के तहत सात लाख रुपये तक की आय पर कोई कर लगेगा। पुरानी कर व्यवस्था में 2.5 लाख रुपये की आय पर शून्य आयकर लगेगा। जबकि 2.5 लाख रुपये से पांच लाख रुपये की आय पर पांच प्रतिशत, पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये की आय पर 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से अधिक की आय पर कर 30 प्रतिशत कर लगेगा।
proposed personal #IncomeTax rebates upto 7 lakhs.
— Keval (@Keval5571) February 1, 2023
0-3 nil
3-6 5%
6-9 10%
9-12 15%
12-15 20%#if you earn 15lakhs; you pay 1.5 lakh tax. #middleclass #india #budget #UnionBudget2023 pic.twitter.com/peI89ZBUpY
नई कर व्यवस्था में आयकर स्लैब के तहत तीन लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। वहीं तीन लाख रुपये से छह लाख रुपये पर पांच प्रतिशत, छह से नौ लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, नौ लाख रुपये से 12 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत और 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत कर लगेगा।
Budget 2023: देखें नई टैक्स स्लैब
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
WPL : कैप्सी के ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली ने फाइनल में बनाई जगह, प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर कही ये बात

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chambal Sanctuary: वीरपुर के बाद रघुनाथपुर और मानपुर क्षेत्र में प्रशासन ने रास्तों के बीच में खुदवाए गड्ढे

पाकिस्तान में आतंकी हमले में ब्रिगेडियर की मौत, सात अन्य घायल