BSNL यूजर्स को बड़ा झटका: यह प्लान अब 30 दिन नहीं केवल 25 दिन मिलेगा

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने लोकप्रिय और बजट फ्रेंडली रिचार्ज प्लान्स की वैधता घटा दी है, जिससे ग्राहकों के लिए बार-बार रिचार्ज कराना जरूरी हो गया है। पहले जहां BSNL के 147 रुपये वाले प्लान में 30 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, नेशनल रोमिंग और 10GB डेटा मिलता था, अब इसकी वैधता घटाकर 25 दिन कर दी गई है। इस तरह की वैधता में कमी कंपनी की दूसरी सस्ती योजनाओं जैसे 99 रुपये और 197 रुपये वाले प्लान्स में भी देखी जा रही है।

BSNL  के इस फैसले को टेलीकॉम इंडस्ट्री में बढ़ते प्रतिस्पर्धा और कमाई बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। निजी कंपनियां भी अपनी योजनाओं की वैधता कम करके ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने की रणनीति अपना रही हैं, और अब BSNL भी इसी रास्ते पर चल पड़ा है।

वहीं दूसरी ओर, एयरटेल ने कॉलिंग और SMS के लिए लंबी अवधि वाले प्लान पेश किए हैं, जो बिना डेटा के भी उपभोक्ताओं को अधिक दिन तक सेवा प्रदान करते हैं। एयरटेल का 469 रुपये का 84 दिन वाला प्लान और 1849 रुपये का सालभर वाला प्लान ग्राहकों को निरंतर संपर्क बनाए रखने का विकल्प देता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News