जिंदगी की जंग हारा बीएसएफ का जवान गुरनाम सिंह

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 08:02 AM (IST)

जम्मू: पाकिस्तान के स्नाइपर की तरफ की गई फायरिंग में गंभीर रूप से घायल बीएसएफ के जवान गुरनाम सिंह शनिवार देर रात को अपनी जिंदगी से जंग हार गए और शहीद हो गए। उनका जम्मू के अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीएसएफ के मुताबिक, गुरनाम ने गुरुवार को आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम किया था। वह आतंकियों की घुसपैठ नाकाम करने के हीरो हैं। वह जम्मू के हीरानगर में पाकिस्तान की ओर से हुए सीज फायर के उल्लंघन में घायल हुए थे। 
 

आतंकियों को भागने पर किया मजबूर 
बीएसएफ के आईजी डीके उपाध्याय ने कहा कि मैं कॉन्सटेबल गुरनाम की बहादुरी की प्रशंसा करता हूं। 19-20 अक्टूबर की रात जब आतंकी ने घुसने की कोशिश की थी, तो ये कॉन्सटेबल गुरनाम ही थे जिन्होंने आतंकियों को भागने पर मजबूर किया था। शायद गुरनाम ही उनका निशाना था, क्योंकि उसने पहले भी पाकिस्तान का मिशन फेल किया था। 24 वर्षीय गुरनाम साल 2010 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे और जम्मू के अर्निया के रहने वाले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News