नाबालिग से गैंगरेप के बाद गर्भपात का हैवानियत भरा मामला आया सामने, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के फरीदाबाद में एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोसियों ने कई बार बलात्कार किया और गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात करा दिया। इस हैवानियत भरे कृत्य के लिए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


क्या हुआ था?
पीड़िता एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और अपने परिवार का पेट पालने के लिए भीख मांगती है। आरोपी जसवंत नाम का एक ऑटो चालक अक्सर पीड़िता को खाना खिलाता था और उसकी मदद करता था। एक दिन पीड़िता का छोटा भाई खो गया तो जसवंत ने उसे ढूंढने में मदद की। इसी दौरान उसने पीड़िता को अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसके दोस्त सुल्तान ने भी पीड़िता के साथ यही कृत्य दोहराया। पीड़िता के पड़ोसी सिकंदर ने भी पीड़िता का यौन शोषण किया। जब पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपियों ने मिलकर उसका जबरन गर्भपात करा दिया। इस घटना से पीड़िता की तबीयत बहुत खराब हो गई।

यह भी पढ़ें: युवती को गर्भवती कर शख्स ने रेप के डर से की शादी, फिर दूसरी लड़की संग हुआ फरार, घर से भी निकाला


कैसे हुआ खुलासा?
यह मामला तब सामने आया जब दो गैर सरकारी संगठनों ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी। अधिकारियों ने पीड़िता से बात की और उसने पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
 

यह भी पढ़ें: बेटी का मम्मी-पापा को आखिरी मैसेज, ''सास को हथकड़ी का शौक है उन्हें जरूर पहनाना'' व्हाटसएप स्टेट्स देख टूट गए परिजन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News