3 महिलाओं की दर्दनाक मौत, 10 अन्य घायल, टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार गाड़ी
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में शनिवार को एक चार पहिया वाहन का टायर फटने और उसके पलट जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा 10 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 11.30 बजे शिवरी फाटा इलाके में हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि यात्रियों को लेकर जा रहा एक 'मल्टी-यूटिलिटी' वाहन (एमयूवी) सोलापुर जिले से धाराशिव के नालदुर्ग स्थित एक मंदिर की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि टायर फटने के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह (वाहन) सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में सोलापुर के उले गांव की तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सोलापुर भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
