बेटी का मम्मी-पापा को आखिरी मैसेज, ''सास को हथकड़ी का शौक है उन्हें जरूर पहनाना'' व्हाटसएप स्टेट्स देख टूट गए परिजन
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 07:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क : बीकानेर जिले के हदां थाना इलाके में दस साल पहले हुई एक युवती की मौत ने एक बार फिर दहेज हत्या के मुद्दे को सामने ला खड़ा किया है. इस घटना में मृतका दुर्गा कंवर ने अपने अंतिम संदेश में अपनी सास को हथकड़ी लगाने की बात लिखी थी, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. दुर्गा की शादी साल 2021 में दिलीप सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही उसे अपने ससुराल वालों से दहेज की मांग और लगातार प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था. तंग आकर दुर्गा ने पानी के कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी थी. इस घटना के बाद दुर्गा के पिता देवी सिंह ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने भी दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
दस साल बाद भी न्याय का इंतजार
दस साल बीत जाने के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. दुर्गा के परिजन आज भी न्याय की आस लगाए बैठे हैं. यह घटना समाज में दहेज प्रथा की गहरी जड़ों को उजागर करती है.
दहेज हत्या के खिलाफ आवाज उठानी होगी
दहेज हत्या जैसी घटनाएं हमारे समाज के लिए एक कलंक हैं. हमें मिलकर दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठानी होगी और इस कुरीति को समाप्त करने के लिए कदम उठाने होंगे. सरकार को भी इस मामले में सख्त कानून बनाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए.