75 वर्षों का टूटा रिकार्ड, जम्मू कश्मीर पर्यटकों से गुलजार

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 01:24 PM (IST)

श्रीनगर: वादी-ए-जन्नत की खूबसूरती का जादू पर्यटकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अदंाजा लगा लीजिये कि 75 वर्षों का रिकार्ड टूटा है। जी हां! कश्मीर में 1.62करोड़ टूरिस्ट यात्रा कर चुके हैं। इतने बड़े पैमाने पर पर्यटकों के आने से रोजगार के नये साधन भी लोगों को मिले हैं।


धारा 370 के हटने के बाद से कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। जम्मू कश्मीर के टूरिस्ट उद्योग को 786 करोड़ आवंटित किये गये हैं और पिछले कुछ महीनों में इस उद्योग को काफी लाभ हुआ है। पिछले वर्ष के मुकबाले इस 184 प्रतिशत वृद्धि की बात करें तो मूलभूत  सुविधाओं को लेकर पर्यटन क्षेत्र में काफी काम हुआ है। पिछले कुछ दशकों में प्रांत में सिर्फ हो हल्ला ही हुआ और वास्तव में सुविधा और विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ लेकिन पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो प्रांत और उसके लोगों का सामाजिक विकास हुआ है और सुविधागत ढांचा भी बना है।

1327 करोड़ की लागत से बन रहे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के तहत चिनाब पर बन रहे पुल के पूरा होने के साथ ही अगले चार वर्षों में कश्मीर घाटी में नये कारिडोर टरांजिस्ट को समय सीमा पर पूरा करने की योजना बनाई गई है।
हाल ही के वर्षों में जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में पर्यटकों की बढ़ोतरी हुई है। कश्मीर वादी ने पर्यटकों को काफी आकर्षित किया  है। पर्यटकों को खींचने के लिए सीधी इंटरनेशनल हवाई उड़ान की सुविधा भी दी गई है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News