'नकल कराओ, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दूंगा', बृजभूषण सिंह ने साथी छात्र को दी थी धमकी; बताया आठवीं में 3 बार हुए थे फेल

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीजेपी के पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का एक बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कैसरगंज से पूर्व सांसद रहे बृजभूषण सिंह ने एक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने छात्र जीवन का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा में वह 3 बार फेल हुए थे। फिर पास होने के लिए उन्होंने अपने साथ पढ़ने वाले छात्र को नकल नहीं कराने पर उसे पीटने की धमकी भी दी थी। वहीं, अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि गोंडा जिले के बालपुर में आयोजित एक प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं कक्षा 8 में दो साल लगातार फेल हुआ, तीसरी बार भी फेल होते-होते बचा। पास भी तब हुआ जब बगल वाले छात्र को धमका कर उसकी कॉपी से नकल की। नकल से पास तो हो गया, लेकिन उस रात आत्मग्लानि के कारण पूरी रात नींद नहीं आई।”


'जब तक दस-पांच लोगों को पीट न लूं... '
उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद में वे हमेशा अव्वल रहे, लेकिन पढ़ाई में बिल्कुल पीछे थे। अपने मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, “जब तक दस-पांच लोगों को पीट न लूं, तब तक नाश्ता नहीं करता था।” छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में बदलाव तब ही आता है, जब आप खुद से ईमानदारी से बात करते हैं।
PunjabKesari
'पहले मेरा पेपर लिखो, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दूंगा'
पूर्व सांसद ने कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया कि अंग्रेजी विषय में नकल करना उनके लिए सबसे कठिन रहा। “अंग्रेजी माई से तो हमारा कभी वास्ता ही नहीं पड़ा था। जब अंग्रेजी का पेपर आया तो बगल में बैठे तिवारी से कहा कि पहले मेरी कॉपी लिख दो, नहीं तो बाहर निकलते ही हाथ-पैर तोड़ दूंगा,” उन्होंने यह बात भी हंसी-ठिठोली के अंदाज़ में कही।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद थे। सिंह के बेबाक और व्यंग्यात्मक अंदाज में कही गई बातें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News