रिश्वत मामला: दिल्ली पुलिस ने टीटीवी दिनाकरन को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 08:41 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अन्नाद्रमुक के नेता टीटीवी दिनाकरन को पार्टी के ‘दो पत्ते’ चुनाव चिह्न पाने के लिए कथित रूप से चुनाव अधिकारी को रिश्वत देने के आरोप में आज देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिनाकरन से लगातार चार दिनों तक पूछताछ करने के बाद आज देर रात दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दिनाकरन, उनके मित्र मल्लिकाअर्जुन और निजी सहायक जनार्थानन से इस मामले में पूछताछ करने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि पुलिस ने पार्टी महासचिव वी के शशिकला के भतीजे दिनाकरन के खिलाफ पार्टी चुनाव चिह्न (दो पत्ते) को पाने के लिए बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर को 60 करोड़ रुपए रिश्वत देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। चंद्रशेखर को पुलिस ने यहां एक होटल से एक करोड़ 30 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि दिनाकरन देश छोड़कर भाग सकते हैं जिसके मद्देनजर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News