जम्मू कश्मीर में पिछले वर्ष चोटी काटने के 164 मामले सामने आए : महबूबा

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 01:07 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार ने वीरवार को बताया कि पिछले वर्ष कश्मीर घाटी में चोटी काटने के करीब 164 मामले सामने आए हैं। इस बारे में विधानसभा में मुख्यमंत्री महबूबा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया। पुलिस ने सभी मामलों में अच्छे से जांच की है।

 
नैशनल कानफ्रेंस के विधायक अल्ताफ अहमद , शेख इशफाक जाबर और अब्दुल्ल मजीद लारमी के प्रश्रों का जवाब देते हुए सीएम महबूबा ने बताया कि श्रीनगर में सबसे ज्यादा चोटी काटने के मामले देखने को मिले। श्रीनगर में 38 मामले सामने आए। अनंतनाग में 26, कुलगाम में 25, बडगाम में 22, पुलवामा में 12, बांडीपोरा में 10, बारामूला में 9, गांधरबल में 6, अवंतिपोरा में 5, शोपियां में 5, कुपवाड़ा में 5 और हंदवाड़ा में 1 मामला सामने आया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News