हाई अलर्ट पर थी दिल्ली, फिर भी लाखों की ज्वैलरी लूट गए बदमाश

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा एक बार फिर दिल्ली के बेगमपुर इलाके की घटना में  देखने को ​मिला। यहां दिनदहाड़े बदमाश दुकानदार को बंधक बनाकर लाखों की ज्वैलरी लूटकर ले गए। हैरानी की बात है कि यह घटना तब हुई जब दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर थी। 

PunjabKesari

दरअसल शनिवार को अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट पर रखा गया था। दिल्ली के तमाम इलाकों में किसी तरह की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई थी। इसके बावजूद कुछ बदमाश एक दुकान में घुस आए और हथियारों के दम पर दुकानदार को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया।

PunjabKesari

यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पहले एक बदमाश दुकान में आता है और फिर एक एक कर 3 लोग अंदर घुस आते हैं। पहले वह दुकानदार को बातों में लगाते हैं और फिर अपनी पिस्तोल निकाल कर दुकानदार को नीचे बैठा देते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बदमाश कुछ ही पलों में सारे गहने लूटकर फरार हो जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News