दोनों पार्टियों ने मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 07:02 PM (IST)

चंडीगढ़, 1 नवंबर: (अर्चना सेठी) इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को बालसमंद गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को देख कर गदगद हुए अभय सिंह चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली है। जहां भाजपा ने अपने पार्टी प्रत्याशी को लावारिस छोड़ दिया है वहीं कांग्रेस की दाल जुतियों में बंट रही है। भाजपा और कांग्रेस ने शुरू से ही झूठा और भ्रामक प्रचार किया लेकिन आदमपुर की जनता उनके बहकावे में नहीं आई।
उन्होंने कहा कि आदमपुर उप-चुनाव में एक तरफ पूंजीपतियों का साथ देने वाली भाजपा सरकार और भाजपा का साथ देने वाले भूपेंद्र हुड्डा की कांग्रेस पार्टी है, दूसरी तरफ किसान, कमेरे, छोटा व्यापारी और कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लडऩे वाली इंडियन नेशनल लोकदल है। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के आठ साल का कार्यकाल और कांग्रेस का दस साल के भूपेंद्र हुडृडा के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश को जम कर लूटा गया है और किसान, कमेरे, छोटे व्यापारियों और आम जनता के हितों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि अब आदमपुर की जनता जागरूक हो चुकी है, अपना नफा-नुकसान जानती है और आज इस विशाल जनसभा में हजारों की संख्या में पहुंच कर आप लोगों ने यह साबित कर दिया है कि कुरड़ा राम नंबरदार की एकतरफा जीत निश्चित है। भूपेंद्र हुड्डा ने जानबूझकर बाहरी प्रत्याशी जय प्रकाश को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया है ताकि भाजपा को जितवाया जा सके। जय प्रकाश भी कुलदीप बिश्रोई की तरह चुनाव खत्म होते ही पैसे इक_े करके आदमपुर से गायब हो जाएगा।
इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो उम्मीदवार कुरड़ा राम नंबरदार आदमपुर से विधायक बनने का असली हकदार है और आदमपुर की जनता के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध है। नंबरदार ने निस्वार्थ किसानों और कमेरों की लड़ाई लड़ी है और वो सभी को विश्वास दिलाते हैं कि विधायक बनने के बाद आदमपुर के विकास के लिए जनता की विधान सभा में पुरजोर आवाज उठाएंगे। उन्होंने अपील की कि यह सही समय है जब आप सभी मिलकर आदमपुर के एक किसान पुत्र को भारी मतों से जितवा कर विधान सभा भेजें।
आदमपुर उपचुनाव में प्रचार के आखरी दिन बालसमंद गांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। जनसभा को संबोधित करते हुए इनेलो प्रत्याशी कुरड़ा राम नंबरदार ने अपनी पगड़ी लोगों के सामने रख दी और भावुक हो कर कहा कि उन्होंने पंचायत का मान रखा और चुनाव लडऩे को तैयार हुए अब आप की बारी है कि एक साथ मिल कर चश्मे के निशान पर वोट डालें और किसानी की जीत सुनिश्चित करें। नंबरदार की भावुक अपील का समर्थन करते हुए जनसभा में मौजूद हजारों लोगों ने अपने हाथ उठा कर तन-मन से नंबरदार को वोट और सहयोग करने का आश्वासन दिया।
अपने संबोधन में नंबरदार ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने उन्हें खरीदने की कोशिश की और तरह-तरह के प्रलोभन दिए लेकिन मैं बालसमंद की जमीन पर पैदा हुआ किसान का बेटा हूं, किसी कीमत पर नहीं बिकुंगा और जब तक जीवित रहूंगा किसानी की लड़ाई लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि 3 तारीख को मतदान के बाद कुलदीप बिश्रोई और कांग्रेस का प्रत्याशी जय प्रकाश यहां दिखाई नहीं देंगे। कुलदीप बिश्रोई विधायक बनने के बाद आदमपुर की जनता के लिए अपने घर के दरवाजे बंद कर देता है। आदमपुर की जनता से कुलदीप बिश्रोई का कोई लेना-देना नहीं है। आप लोगों ने कुलदीप को इतनी बार विधायक बनाया लेकिन आज भी आदमपुर की दुर्दशा सबके सामने है। सडक़ें टूटी पड़ी हैं, जगह-जगह पानी खड़ा है, बिजाई का समय है लेकिन खाद नहीं मिल रही, स्कूलों में अध्यापकों की कमी है और छोटी-छोटी बच्चियां अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं लेकिन भाजपा सरकार को इसकी कोई सुध नहीं है।
बालसमंद में किसानों ने खराब हुई फसलों के मुआवजे, सिंचाई और पीने के पानी के लिए महीनों आंदोलन किया लेकिन न तो बिश्रोई ने आकर कभी समर्थन दिया और न ही कांग्रेस के बाहरी उम्मीदवार जय प्रकाश एक दिन भी समर्थन देने पहुंचे लेकिन अब उपचुनाव में वोट मांगने दर-दर भटक रहे हैं। जय प्रकाश ने पहले भी आदमपुर से चुनाव लड़ा था और आदमपुर के लोगों के पैसे खा कर भाग गया था उसके बाद अब 13 साल बाद फिर से आदमपुर के लोगों को ठगने के लिए आया है जबकि इसका आदमपुर हलके से को नाता ही नहीं है। नंबरदार ने लोगों से कहा कि वो उनके बीच के हैं और उनके सुख-दुख के साथी हंै और इस उपचुनाव में जीतने के बाद पूरे आदमपुर के लोग विधायक बनेंगे।