बोरवेल में गिरे बच्चे को 36 घंटे बाद सुरक्षित निकाला

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 11:24 PM (IST)

देवास: मध्यप्रदेश के देवास जिले के उमरिया गांव में बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय बालक को 36 घंटे बाद रविवार को सुरक्षित निकाल लिया गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

सूत्रों के अनुसार कन्नौद तहसील के तहत आने वाले इस गांव के एक खेत में शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे एक किसान भीमसिंह कोरकू का पांच साल का बेटा रोशन खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया। बच्चा इस 100 फीट गहरे बोर में करीब 30 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था, जहां बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ ही नली के माध्यम से दूध आदि भी मुहैया कराया जा रहा था। उसे रात 10:30 बजे सुरक्षित निकालने के बाद उपचार के लिये खातेगांव अस्पताल ले जाया गया है।

बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए बोरवेल के बाजू में समानांतर गड्ढा खोदा गया था और देखरेख के लिए कैमरे की मदद से उसकी स्थिति पर निगरानी भी रखी गई। उसे बचाने के अभियान में जिला पुलिस और प्रशासन के अलावा भोपाल से राहत एवं बचाव कार्य में दक्ष सेना के जवान भी लगे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News