लॉकडाउन: दिल्ली-एनसीआर वालों की मुश्किल, दिल्ली से सटे बॉर्डर सील...लगा लंबा जाम

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आ रहा है। दिल्ली में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिस कारण एनसीआर के कई शहरों ने दिल्ली से सटे अपने बॉर्डर को सील कर दिया है। उत्तर प्रदेश के नोएडा प्रशासन भी दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती अपना रही है। नोएडा प्रशासन ने दिल्ली बॉर्डर को सील कर रखा है, सिर्फ मूवमेंट पास वालों को ही एंट्री मिल रही है। वहीं गाजियाबाद ने भी सोमवार को दिल्ली बॉर्डर को लेकर सख्ती दिखाई। सोमवार को गाजियाबाद डीएम ने दिल्ली बॉर्डर को सील करने का ऑर्डर दिया, इसके बाद दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा जाम देखने को मिला।

PunjabKesari

गाजियाबाद में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस में काफी उछाल आया है और कुल केस की संख्या 300 के पास पहुंच गई है। गुरुग्राम प्रशासन ने भी आदेश जारी किया है कि अगर दिल्ली से किसी को गुरुग्राम आना है, तो उसे कोरोना टेस्ट कराना जरूरी होगा। दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भी सिर्फ पास वाले लोगों को ही एंट्री दी जा रही है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने बॉर्डर की पाबंदियों को हटा दिया है। गुरुग्राम की तरह ही फरीदाबाद में भी दिल्ली से सटे बॉर्डर को सील किया गया है। यहां बहुत जरूरी मामलों में ही पुलिस दूसरी तरफ जाने की छूट दे रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News