TikTok के खिलाफ महिला पहुंची HC, लगाया देश के युवाओं को नुकसान पहुंचाने का आरोप

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्ली: बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर वीडियो ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इस ऐप पर बेरोक-टोक अश्लील कंटेंट अपलोड किए जाता है और यह देश के युवाओं को नुकसान पहुंचा रहा है। तीन बच्चों की मां हीना दरवेश ने 11 नवंबर को याचिका दायर की थी। हीना मुंबई की रहने वाली हैं। जनहित याचिका की प्रतियां सोमवार को उपलब्ध कराई गईं। 

 

PunjabKesari

याचिकाकर्ता के आरोपः

  • टिकटॉक की वजह से अपराध की कई घटनाएं हुई हैं।
  • कुछ मामलों में हत्याएं भी हुई।
  • दरवेश ने पिछले साल मद्रास उच्च न्यायालय में इसी तरह की याचिका दायर कर अश्लील कंटेंट के लिए ऐप पर पाबंदी लगाने की मांग की थी।
  • याचिका में कहा गया, टिकटॉक पर निर्बाध अश्लील कंटेंट से देश के युवाओं को नुकसान हो रहा है। 

PunjabKesari

इस साल जुलाई में मुंबई पुलिस ने हिंसा भड़काने और धार्मिक समूहों के बीच रंजिश बढ़ाने के लिए टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट करने के लिए कुछ लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे। अगले सप्ताह एक खंडपीठ के समक्ष याचिका पर सुनवाई होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि टिकटॉक पर  कॉमेडी या संगीत के छोटे-छोटे वीडियो बनाकर अपलोड किया जाता है या इसे साझा किया जाता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News