बॉम्बे HC के चीफ जस्टिस को कोर्ट में बम रखने की मिली धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 12:19 PM (IST)

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट के एक कमरे में बम की खबर के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मंजूला चुल्लर को फोन पर धमकी मिली कि कोर्ट के कमरा नंबर 51 में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता कोर्ट परिसर पहुंच गया और पूरा रूम खाली कराया। रूम की तलाशी ली गई लेकिन बम निरोधक दस्ते को वहां कुछ नहीं मिला। 

बॉम्बे HC में आज होगी प्रद्युम्न की हत्या मामले में जांच 
किसी ने फर्जी कॉल कर माहौल बिगाडऩे की हरकत की है, जिसका पता लगाया जा रहा है। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल में प्रद्युम्न की हत्या केस पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। रेयान स्कूल के मालिकों ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। जिस पर आज दोपहर करीब 3 बजे सुनवाई होनी है। मगर, इससे पहले ही चीफ जस्टिस को धमकी भरे फोन कॉल ने हाई कोर्ट में हलचल पैदा कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News