हैलो! लाल किले में बम फटेगा, कॉल मिलते ही मचा हड़कंप, पूरी रात चला तलाशी अभियान
punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 11:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पुलिस कंट्रोल रूम में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी अज्ञात ने कॉल कर कहा कि हैलो, लाल किले में आज बम फटेगा और फोन कट गया। तत्काल इसकी सूचना सभी प्रमुख अधिकारियों और सुरक्षा एजैंसियों को दी गई। इसके साथ ही मौके पर तैनात सुरक्षा टीम को अलर्ट किया गया। इसके बाद सोमवार पूरी रात तैनात दिल्ली पुलिस और वहां तैनात पैरामिलिट्री फोर्स की टीमें बम व डॉग स्क्वायड के साथ लाल किला के चप्पे-चप्पे को खंगालती रहीं पर कुछ न मिला।
इसके बाद सुबह करीब 5 घंटों की तलाशी के बाद कॉल को हॉक्स घोषित कर इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित किया गया। इधर एक टीम कॉल करने वाले को ट्रैक करती रही और मंगलवार तड़के कॉल करने वाले को भी उसके घर से दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। उसकी पहचान अमित के रूप में हुई, जो कि गीता कालोनी झुग्गी में रहता है। पकड़े जाने पर वह बहकी-बहकी बातें कर रहा था। पूछताछ के बाद उसे मैडीकल के लिए भेजा गया।