अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 07:24 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को आज बम से उड़ाने की सूचना अफवाह निकली। सिटी पुलिस कंट्रोल ने बताया कि शाम को चार बजे एक अज्ञात फोन आया था जिसमें उसने 2 लोगों को बात करते हुए सुना है कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक को आधे घंटे में बम से उड़ा देंगे। जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल ने रेलवे पुलिस को फैक्स से दी। 

रेलवे पुलिस निरीक्षक आर एम दवे ने यूनीवार्ता को बताया कि बम की सूचना मिलते ही प्लेटफार्म नंबर एक से बारह की तलाशी ली गयी। जहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कंट्रोल को अज्ञात फोन से दी गयी सूचना अफवाह थी। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। बता दें कि चुनाव के मद्देनजर गुजरात में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में यह अफवाह फैलाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News