Bigg Boss फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत से फैंस शोक्ड, आखिरी पोस्ट वायरल
punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 06:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड और टीवी जगत की खूबसूरत लुईशियन बनने वाली शेफाली जरीवाला का अगले तीन दिन पहले अचानक निधन सुनकर फैंस और साथी कलाकार सदमे में हैं। ‘कांटा लगा’ से रातों-रात फेमस हुई शेफाली का जाना अचानक होने वाला एक बड़ा झटका रहा।
जीवन और फन की छोटी सी झलक
42 वर्षीय शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी बार तीन दिन पहले एक ऑक्रैप्ट सिल्वर जंपसूट में बेहद आत्मविश्वास भरा पोज़ साझा किया था। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था—‘ब्लिंग इट ऑन, बेबी’। अब यह चमकदार तस्वीर एक दर्दनाक याद बनकर उभर रही है।
अंतिम अलविदा और परिवार का टूटना
शेफाली के पति, पराग त्यागी, उन्हें बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु की पुष्टि की। पति का अस्पताल में टूटकर रोना, करीबी दोस्त मीका सिंह, अली गोनी और दिव्यांका त्रिपाठी सहित कई लोगों की भावनात्मक प्रतिक्रिया सबने इस खबर की गहराई को महसूस किया।
फैंस में शोक और श्रृंखला की याद
उनके अचानक गुजर जाने पर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और ‘बिग बॉस 13’ की पूर्व साथी सिद्धार्थ शुक्ला की याद ताजा हो गई, जिनका निधन भी कार्डियक अरेस्ट के बाद हुआ था। एक यूजर ने लिखा, “पहले सिद्धार्थ शुक्ला, और अब शेफाली जी – दिल हैरान है।” “यह दिल तोड़ने वाला सच है।” – दूसरे यूजर की प्रतिक्रिया
शांति और यादों का सफर
2000 के दशक की पहली लवली वाइब्स बन चुके ‘कांटा लगा’ वाली शेफाली शादी के बाद ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहीं। 2014 में पराग त्यागी से विवाह कर उन्होंने शोबिज लाइफ से दूरी बना ली थी, लेकिन समय-समय पर वे कैमरे की चमक में लौट आती थीं।