बॉलीवुड में शोक की लहर: होली के दिन दिग्गज अभिनेता और काजोल के चाचा का निधन...
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता, देब मुखर्जी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने होली के दिन, 14 मार्च 2025 को अपनी अंतिम सांस ली। लंबे समय से बीमार चल रहे देब मुखर्जी का अस्पताल में इलाज जारी था, लेकिन इस खास मौके पर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक
उनके निधन की खबर से परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड की कई हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में पहुंच सकती हैं, जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बॉलीवुड से था गहरा नाता
देब मुखर्जी का भारतीय सिनेमा से गहरा नाता रहा है। वह मशहूर अभिनेता जॉय मुखर्जी और निर्माता शोमू मुखर्जी के छोटे भाई थे। शोमू मुखर्जी की शादी काजोल की मां, अभिनेत्री तनुजा से हुई थी, जिससे देब मुखर्जी रिश्ते में काजोल और तनिषा मुखर्जी के चाचा थे। उनका बेटा अयान मुखर्जी एक सफल निर्देशक हैं, जिन्होंने वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी और ब्रह्मास्त्र जैसी लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन किया है।
फिल्मों और संस्कृति में अहम योगदान
60 और 70 के दशक में देब मुखर्जी ने तुलसी तेरे आंगन की, आंसू बने अंगारे और हैवान जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था। इसके अलावा, वह वर्षों से 'नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल' के आयोजन से जुड़े रहे, जिसे मुंबई के सबसे बड़े दुर्गोत्सवों में से एक माना जाता है। उनकी बेटी सुनीता की शादी मशहूर निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुई है, जिससे उनका जुड़ाव फिल्म इंडस्ट्री में और मजबूत हुआ। देब मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड ने एक प्रतिभाशाली अभिनेता और समर्पित फिल्म प्रेमी को खो दिया है।